धर्म

जानें कब से शुरू होंगे श्राद्ध, रखे इन ख़ास बातों का ध्यान

पितृपक्ष हिन्दू धर्म के बहुत ही पाख दिन मानें जाते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार श्राद्ध के दिनों में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा व दान किया जाता है।

पितृपक्ष हिन्दू धर्म के बहुत ही पाख दिन मानें जाते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार श्राद्ध के दिनों में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा व दान किया जाता है। इन 15 दिनों में हिन्दू धर्म में अपने पूर्वजों को याद करते हुए पूजा व श्राद्ध किया जाता है।

पितृपक्ष के दिनों की ख़ास बात ये है कि इनको करने का सबसे बड़ा मकसद होता है अपने पूर्वजों से किसी भी तरह जुड़े रहना और उन्हें याद करना। शास्त्रों के द्वारा निर्धारित पितृपक्ष में पिंडदान करते हैं।

piterpooja

इस वर्ष कबसे है श्राद्ध?

इस साल पितृपक्ष 20 सितंबर से है और अंतिम श्राद्ध की तिथि 6 अक्टूबर हैं।

श्राद्ध के दिनों में इन बातों का रखें ख़ास ध्यान

ब्राह्मण भोज और पूजा का समय दोपहर का रखें

 

pandit ji

हिंदू शास्त्रों के अनुसार ब्राह्मण भोज का समय दोपहर में हो तो अच्छा रहता है। इसी के साथ उन दिनों अगर पितरों के लिए दान किए जाने वाला भोजन गाय कुत्ते और कौए को भी खिलाना चाहिए।

बर्तनों का उपयोग सावधानी से करें

 

food shrad

पितृपक्ष में ब्राह्मण भोजन के वक्त लोहे के बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए। शास्त्रों की मानें तो लोहे के बर्तन उपयोग करने से परिवार पर बुरा असर पड़ता है। धन की कमी के साथ लोगों में टकराव बढ़ जाता है।

तेल से दूर रहना ठीक है

 

tel

पितृपक्ष के दौरान अगर आप किसी को भोजन खिला रहे हैं या किसी के घर जाकर पितृ पक्ष का भोजन खा रहे हैं। दोनों ही परिस्थिति में शरीर के किसी भी अंग में तेल न लगाएं। अगर संभव हो सके तो तेल नहीं लगाने के अलावा बाल और दाढ़ी भी नहीं कटवाए।

किसी भी शुभकार्य या ख़रीदारी से बचे

 

gold

यूं तो शुभ कार्य होना शुभ ही होता है लेकिन पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को याद करते वक्त कोई भी ऐसा कार्य न करें जो आपके ध्यान को भटकाए। इसलिए शुभ कार्य और खरीदारी से पितृपक्ष के दौरान दूर रहने को कहा जाता है।

किसी का अपमान या निरादर ना करें

 

niradar

शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष के दौरान किसी भी व्यक्ति का निरादर नहीं करें। आपके दरवाजे पर आया भिक्षु हो या जानवर उन्हें खाली हाथ नहीं जाने दें। ऐसी मान्यताएं हैं कि पूर्वज किसी भी रुप में आपके घर आ सकते हैं।

 

Aadhya technology

ये भी पढ़े: इन देवी देवताओं को 56 प्रकार के व्यंजन नहीं ये भोग है पसंद, जानें

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button