Maha Shivratri Vrat 2023: ये 3 काम करने से ही मिलता है व्रत का पूरा फल, जानिए नियम

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत बड़ा महत्‍व है और इस दिन ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं. शिव के सभी भक्‍त इस शिवरात्रि का इंतजार करते

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत बड़ा महत्‍व है और इस दिन ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं. शिव के सभी भक्‍त इस शिवरात्रि का इंतजार करते हैं. इस दिन रुद्राभिषेक करना, हर विधि-विधान से पूजा करना आपको बहुत लाभ देता है. मन जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने से शिव भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पर महाशिवरात्रि का व्रत करते वक्त कुछ बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए, वरना आपका व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है. इसलिए आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि व्रत में आपको किस बात का ध्यान रखना जरूरी है.

महाशिवरात्रि व्रत नियम:

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी व्रत और पूजा से पहले आपका संकल्प लेना बहुत जरूरी है. अगर आपसे संकल्‍प नहीं लिया जाए तो उस व्रत-पूजा का आपको पूरा फल नहीं मिलता है. इसके लिए आपको सबसे पहले सुबह स्नान करने के बाद हाथ में थोड़ा सा जल के साथ चावल के दाने लेकर शिवजी के सामने संकल्प करें. अगर आप फलाहार व्रत कर रहे हैं, या निराहार व्रत कर रहे हैं तो उसके अनुसार संकल्‍प लें. साथ ही अगर कोई मनोकामना है तो उसे भी भोलेनाथ से प्रार्थना करें.

महाशिवरात्रि व्रत कर रहे हैं तो अपने मन को बिलकुल पवित्र रखें. किसी भी तरह का बुरा विचार मन में न लाएं और न ही किसी से बुरा बोलें और ना ही किसी का अपमान करें.

महाशिवरात्रि के दिन अपना ज्‍यादा वक्त भोलेनाथ की भक्ति में दे. अगर संभव हो तो रात को जागरण भी करें. धर्म ग्रंथों के मुताबिक, जो इंसान महाशिवरात्रि की रात को जागकर चारों प्रहर में शिवजी की पूजा करता हैं, उनहें हर साल में की गई शिवपूजा करने जितना फल मिलता है.


यह भी पढ़ें: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

Exit mobile version