धर्म

Mahashivratri 2023 Date: 18 या 19 फरवरी, कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तारीख

हिंदू पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन के महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव

हिंदू पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन के महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. इसलिए हर माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. वर्ष 2023 में महाशिवरात्रि को मनाने के दिन को लेकर बेहद कंफ्यूजन चल रहा है कि यह यह पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा या 19 को. इसलिए आइए जानते हैं महाशिवरात्रि का पर्व मनाने का सही दिन क्या है और शुभ मुहूर्त.

महाशिवरात्रि मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त:

साल 2023 में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि 18 फरवरी को रात 8 बजे से लेकर 2 मिनट से शुरू होगा ओर अगले दिन 19 फरवरी को 4 बजे से लेकर 18 मिनट पर खत्म होगी. क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है, इसलिए यह पर्व18 फरवरी को मनाया जाएगा.

महाशिवरात्रि पर चार तरह की पूजा:

प्रथम पूजा- 18 फरवरी को शाम 06:41 बजे से लेकर रात 09:47 बजे तक
द्वितीय पूजा- 18 फरवरी को रात 09:47 बजे से लेकर12:53 बजे तक
तृतीय पूजा- 19 फरवरी को रात 12:53 से लेकर 03:58 बजे तक
चतुर्थ पूजा- 19 फरवरी को 03:58 बजे से लेकर 07:06 बजे तक
व्रत पारण- 19 फरवरी को सुबह 06:11 से लेकर दोपहर 02:41 बजे तक

महाशिवरात्रि पूजा विधि:

इस पर्व के दिन सूर्योदय होने से पहले उठकर स्नान कर साफ कपड़े को पहने और व्रत का संकल्‍प लें. उसके बाद भगवान शिव की विधि-विधान से पाठ-पूजा करें. साथ ही पंचामृत से अभिषेक जरूर करें. भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई, आदि जरूर अर्पित करें. साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. शिव चालीसा का पाठ पड़े और आखिर में शिव आरती जरूर करें.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में मिले युवक-युवती के शव, पुलिस की छानबीन जारी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button