Navratri 2021–नवरात्रि के 9 दिन ऐसे करें माँ को प्रसन, जानें पूजा-विधि

देश भर में शारदीय नवरात्रें आरंभ हो चूके हैं. हिन्दू धर्म में नवरात्रों का अधिक महत्व है. इन दिनों माँ के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है.

देश भर में शारदीय नवरात्रें आरंभ हो चूके हैं. हिन्दू धर्म में नवरात्रों का अधिक महत्व है. इन दिनों माँ के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं मां को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन व्रत भी रखते है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

बता दें की, इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पढ़ रही है, जिसके कारण नवरात्र 8 दिनों के हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कुछ खास विधि- विधान जिसके करने भर से भक्तों का मां बेड़ा करेंगी पार…

पूजा-विधि:

  1. सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें, उसके बाद पूजा के स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर ले.
  2. घर के मंदिर में दीप को प्रज्वलित करें.
  3. माँ को गंगा जल से अभिषेक करवाएं.
  4. मां दूर्गा को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई भी चढ़ा सकते है.
  5. धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें.
  6. माँ को भोग लगाएं, यह जरूर याद रखें की माँ को हमेशा सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है.

ये भी पढ़े: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इस नवरात्रे ऐसे बनाये मखाना खीर

Exit mobile version