देश भर में शारदीय नवरात्रें आरंभ हो चूके हैं. हिन्दू धर्म में नवरात्रों का अधिक महत्व है. इन दिनों माँ के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं मां को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन व्रत भी रखते है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
बता दें की, इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पढ़ रही है, जिसके कारण नवरात्र 8 दिनों के हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कुछ खास विधि- विधान जिसके करने भर से भक्तों का मां बेड़ा करेंगी पार…
पूजा-विधि:
- सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें, उसके बाद पूजा के स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर ले.
- घर के मंदिर में दीप को प्रज्वलित करें.
- माँ को गंगा जल से अभिषेक करवाएं.
- मां दूर्गा को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई भी चढ़ा सकते है.
- धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें.
- माँ को भोग लगाएं, यह जरूर याद रखें की माँ को हमेशा सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है.
ये भी पढ़े: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इस नवरात्रे ऐसे बनाये मखाना खीर