Navratri Day 3: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जाने विधि और मंत्र
देश भर में चल रहे नवरात्र पर्व का आज तीसरा दिन है. आज के दिन माँ दुर्गा के तीसरे स्वरूप यानि माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाती है....

देश भर में चल रहे नवरात्र पर्व का आज तीसरा दिन है. आज के दिन माँ दुर्गा के तीसरे स्वरूप यानि माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है………
जिसमे माँ का तीसरा रूप जो की राक्षसों का वध करने के लिए जाना जाता है. मान्यता है की वह अपने भक्तो की साडी तकलीफों को दूर करती है, इसीलिए उनके हाथ में तलवार और धनुष होता है. इनकी उत्पति ही धर्म की रक्षा और संसार से अंधकार मिटने के लिए हुई है.
कैसे करें माँ चंद्रघंटा की पूजा ?
मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए खासकर लाल रंग के फूल चढ़ाएं और फल में लाल रंग के सेब का चढ़ावा चढ़ाएं. माँ को भोग चढ़ाने के साथ और मंत्र को पड़ते समय मंदिर की घंटी को जरूर बजाए, क्योंकि मन जाता है की माँ घंटी की आवाज से माँ अपने भक्तो पर कृपा करती है…..
माँ को दूध या दूध से बानी चीजों का ही भोग लगाएं और इसी का दान भी करे. मां चंद्रघंटा को मखाने की खीर का भोग लगाना बेहतर माना गया है.
मां चंद्रघंटा का मंत्र:
मां चन्द्रघंटा की उपासना करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपासना मंत्र :
पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥
ये भी पढ़े: नौ दिन, नौ स्वरूप: जानें किस दिन करे माँ के किस रूप कि पूजा