Navratri Special Recipe: फास्टिंग के दौरान लगती है भूख, तो ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी रेसिपी

नवरात्रि फास्टिंग के दौरान लोग प्याज, लहसुन, अदरक, नींबू और टमाटर से बने खाने को खाना बंद कर देते हैं। इसी के चलते व्रत रख रहे लोग

जैसा की आप सभी जानते है देश भर में त्योहारों का सीजन आने ही वाला है। और कुछ दिन बाद से नवरात्रो का पावन पर्व शुरू हो जाएगा। इसमें लोग 9 दिन तक व्रत रखते है और हर शाम को माता रानी की पूजा करते है।

नवरात्रि फास्टिंग के दौरान लोग प्याज, लहसुन, अदरक, नींबू और टमाटर से बने खाने को खाना बंद कर देते हैं। इसी के चलते व्रत रख रहे लोग कुछ स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। इसलिए। हम आपको बताने जा रहे है ये हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज जो फटाफट बनकर तैयार हो जाती हैं।

स्ट्रॉबेरी नारियल के लड्डू:

नवरात्रि व्रत के चलते बेहद लोगो को काफी भूख लग सकती हैं। ऐसे में आप कुछ स्नैक्स को बनाकर रख सकते हैं। यहां देखें रेसिपी: ‘;

सामग्री
5 बड़े चम्मच स्ट्रॉबेरी सिरप
1 चम्मच घी
1 चम्मच नारियल
3 बड़े चम्मच पानी
4 बड़े चम्मच सूखा नारियल

कैसे बनाएं:

इसे बनाने के लिए आपको एक पैन में घी गर्म करें फिर फ्रेश कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें उसके बाद स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाली चाशनी और पानी डालें। अब किनारे छोड़ने तक इसे पकाते रहे। ठंडा हो जाने के बाद इन्हें लड्डू का आकार देकर सूखे नारियल के साथ कोट करें।

यह भी पढ़े: अगर दिल्ली में तलाश है सस्ते किराये के मकान की, तो पढ़िए ये खबर

Exit mobile version