
अक्सर स्कूल में किताबो के माध्यम से ही बच्चों को शिक्षा दी जाती है लेकिन अब सवाल ये है की अगर किताब ही गलत हो और उसकी वजह से शिक्षा बच्चों को गलत दी जा रही हो तो इस पर आपका क्या कहना है? क्योकि ऐसा ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे एक स्कूल की किताम में गलत सूचना या गलत ज्ञान की बातें की गयी है।
बता दें की ये मामला पश्चिम बंगाल का है जहां एक छठी कक्षा की पाठ्य पुस्तक में ये लिखा है की ‘श्री राम विदेशी थे, भारत पर आक्रमण करने आये थे, राम शब्द की उतपत्ति रोमिंग शब्द से हुई है और एक मूल राक्षस है।’ साथ ही बताया जाए तो इस पुस्तक का सम्पादनकर्ता शिरीन मसूद है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम