देशधर्म

पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी और ग्रंथियों के साथ मारपीट

पंजाब में श्री गुरूग्रंथ साहिब के अपमान की बड़ी वारदात सामनें आई है। एक युवक ने गुरूद्वारे में पाठ कर रहे ग्रंथियों को मारना शुरू कर दिया।

पंजाब में श्री गुरूग्रंथ साहिब के अपमान की बड़ी वारदात सामनें आई है। आपकों बता दे कि वहां एक युवक ने गुरूद्वारे में अदंर जाकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को मारना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को रोपड़ जिले के मोरिंडा में हुई है। इस पूरी वारदात के बाद गुरूद्वारे में मौजूद लोगों ने अपमान करने वाले वुनक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही संगत शख्स को गुरूद्वारे से बाहर ले गई। 

इस बड़ी घटना के बाद इलाके के लोगों ने सड़कों पर धरना करना शुरू कर दिया। इस बेअदबी की घटना के कारण इलाके की स्थिति  भी तनावपूर्ण हो गई है। 

फिलहाल, पुलिस इस हरकत के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। रोपड़ जिले में मोरिंडा कस्बे के कोतावाली साहिब गुरूद्वारे में हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

फुटेज को देखा जाए तो, उसमें नज़र आ रहा है कि गुरूद्वारे में पाठ चल रहा था। उस समय सब बैठकर जाप कर रही थे। उसी समय एक शख्स जूते पहनकर गुरूद्वारे के अदंर आ गया और गुरूद्वारे में घुसते ही गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों की तरफ बढ़ने लगा और उन्हें बाहर निकलने के इशारे करने लगा। 

उसकी इन हरकतों को कोई समझ पाता उससे पहले ही उसने स्टील की ग्रिल फांदकर वहां श्री गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दोनों ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उसने थप्पड़ों की बरसात करते हुए उनकी पगड़ियां तक उतार दीं और गुस्से में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी कर दी। 

यह सभी इतना जल्दी हुआ कि गुरूद्वारे में जाप कर रही संगत को कुछ समझ ही नहीं आया। इसके बाद जल्दबाज़ी में वहां मौजूद संगत ने उस शख्स को दबोच लिया और उसको खूब पीटते हुए गुरूद्वारे से बाहर ले गए। 

इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लिया। लेकिन इस अपमान की घटना से मोरिंडा के लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होनें सड़क पर धरना शुरू कर दिया।

फिलहाल, इलाके की स्थिति तनावपूर्ण भरी बनी हुई है। साथ ही धरने पर बैठे लोगों का यह कहना है कि पुलिस उस शख्स को पागल करार देना चाहती है, लेकिन वो पागल नहीं है और ना ही उसकी मंशा पागलों वाली थी। लोगों ने कहा है कि जब तक उस युवक के ऊपर कार्वाई नहीं की जाएगी तब तक वो धरना खत्म नहीं करेंगे। Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button