धर्म

Today panchang 22 February: जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Today panchang 22 February: जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

दिनांक – 22 फरवरी 2022

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत -1943

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ऋतु

मास – फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार- माघ)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – षष्ठी शाम 06:34 तक तत्पश्चात सप्तमी

नक्षत्र – स्वाती दोपहर 03:36 तक तत्पश्चात विशाखा

योग – वृद्धि सुबह 10:52 तक तत्पश्चात ध्रुव

राहुकाल – शाम 03:46 से शाम 05:13 तक

सूर्योदय – 07:05

सूर्यास्त – 18:38

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण

विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

सिर में जूँ एवं लीख

पहला प्रयोगः निबौली, सरसों कि तेल लगाने से अथवा अरीठे का फेन लगाने से जूँ और लीखें मर जाती हैं।

दूसरा प्रयोगः तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लगा लें। तदुपरांत सिर पर कपड़ा बाँध लें। सारी जुएँ मरकर कपड़े से चिपक जाएँगी। दो-तीन बार लगाने से ही सारी जुएँ साफ हो जायेंगी।

आरोग्यनिधि पुस्तक से

लक्ष्मी की चाह रखने वाले किनसे बचें

भगवान श्रीहरि कहते हैं : “जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं |

जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं |

जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन तथा दिन में मैथुन करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं |” (श्रीमद् देवी भागवत )

ऋषिप्रसाद – फरवरी २०२० से

मृत्यु के समय

मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो ..उसकी सद्गति होगी | मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो | गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे |
Insta loan services

यह भी पढ़े: New Year 2022: नए साल से पहले रखें अपने पर्स में ये ख़ास चीज, नहीं होगी पैसों की कमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button