दिनांक – 01 अप्रैल 2022
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या 11:53 तक तपश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद सुबह 10:40 तक तपश्चात रेवती
योग – ब्रह्म सुबह 09:37 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 11:11 से दोपहर 12:44 तक
सूर्योदय – 06:33
सूर्यास्त – 06:55
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
विजय मुहूर्त – अपरान्ह 2:47 से 3:37 तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 6:43 से 7:07 तक
सायह्न सन्ध्या – शाम 6:55 से रात्रि 8:05 तक
ब्रह्म मुहूर्त– सुबह 05:00 से 05:48 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.20 से 01:06 तक
अभिजित मुहुर्त दोपहर 12:19 से 01:08 तक
व्रत पर्व विवरण – चैत्री अमावस्या (सुबह 11:53 तक अमावस्या है।)
अमावस्या के दिन ध्यान रखने की बात
(1 अप्रैल को सुर्योदय के समय अमावस्या तिथि चालू रहने के कारण अमावस्या के दिन सावधानी सभी नियम पालनीय है )
चैत्र नवरात्रि
अप्रैल 2 से 10 नवरात्री का व्रत धन धान्य प्रदान करनेवाला , आयु और आरोग्य वर्धक हैं | शत्रुओं का दमन और बल की वृद्धि करनेवाला हैं | नवरात्री में सारस्वत्य मंत्र या इष्ट मंत्र का अनुष्ठान करने से और रात्रि 12:00 बजे तक का जागरण और जप,कीर्तन, ध्यान से अद्भुत लाभ होता हैं |
पूज्य बापूजी
चैत्री नूतन वर्ष : 2 अप्रैल 2022 – बि. सं 2079 प्रारम्भ
इस दिन घर में नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों का तोरण बाँधें, जिससे वहाँ से लोग गुजरें तो वर्षभर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । स्वास्थ्य-रक्षा के लिए नीम की पत्तियाँ, मिश्री, काली मिर्च व अजवायन प्रसादरूप में लें ।।
पूज्य बापूजी
चेटीचंड
02 अप्रैल 2022 शनिवार को चैत्र सुद दूज चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज । तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें … कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और
“ॐ बालचन्द्रमसे नमः |” ” ॐ बालचन्द्रमसे नमः|” ” ॐ बालचन्द्रमसे नमः | ” ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।
– Shri Sureshanandji Mumbai 6th April 2013
नवरात्रि पूजा के घट स्थापना शुभ मुहूर्त:
घटस्थापना शनिवार, अप्रैल 2, 2022 को सुबह – 06:31 से 08:31 तक (अवधि – 01 घण्टा 59 मिनट्स) घटस्थापना अभिजित मुहूर्त दोपहर – 12:19 से 01:08 तक (अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट्स)
यह भी पढ़े: New Year 2022: नए साल से पहले रखें अपने पर्स में ये ख़ास चीज, नहीं होगी पैसों की कमी