धर्म

आज का हिन्दू पंचांग 25 जनवरी: जानें आज का मुहूर्त और शुभ योग का समय

आज का हिन्दू पंचांग 25 जनवरी: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 25 जनवरी 2022

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत -1943

अयन – उत्तरायण

ऋतु – शिशिर

मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – सप्तमी सुबह 07:48 तक तत्पश्चात अष्टमी

नक्षत्र – चित्रा सुबह 10:55 तक तत्पश्चात स्वाती

योग – धृति सुबह 09:13 तक तत्पश्चात शूल

राहुकाल – शाम 03:38 से शाम 05:01 तक

सूर्योदय – 07:18

सूर्यास्त – 18:23

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण -स्वामी विवेकानंद जयंती (ति.अ.) स्वामी रामानंदाचार्य जयंती, अष्टमी क्षय तिथि

विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः

27.29-34)

काम-धंधे में बरकत के लिए

नौकरी या काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ l धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे l
पूज्य बापूजी

पेट सम्बन्धी तकलीफों में

नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस,उतना ही सौंफ भी ले l फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो l ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमी दूर होगी और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी l

पढाई में आशातीत लाभ हेतु

विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें | इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं |
ऋषिप्रसाद – मार्च २०१९ से

Hair Crown

 

यह भी पढ़े: New Year 2022: नए साल से पहले रखें अपने पर्स में ये ख़ास चीज, नहीं होगी पैसों की कमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button