आज का हिन्दू पंचांग 8 जून: आज रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग, जानें मुहूर्त और तिथि
आज का हिन्दू पंचांग 8 जून: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक 08 जून 2022
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत – 1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी सुबह 08:31 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रात्रि ( 09 जून प्रातः 04:31 ) तक तत्पश्चात हस्त
योग – सिद्धि ( 09 जून प्रातः 03:27) तक तत्पश्चात व्यतिपात
राहुकाल – दोपहर 12:29 से 02:20 तक
सूर्योदय – 05:53
सूर्यास्त – 07:24
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
निशिता मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:29 से 05:11 तक
रात्रि 12.18 से 01:00 तक
वत पर्व विवरण– बुधवारी अष्टमी
विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
बुधवारी अष्टमी : 08 जून 2022
पूण्य काल : सूर्योदय से सुबह 08:31 तक
बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल अक्षय होता है ।
मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।
व्यतिपात योग
09 जून 2022 गुरुवार को प्रातः 03:28 से रात्रि 01:50 तक व्यतिपात योग है ।
व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप, पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की, और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है । जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है ।
- घर की शोभा बढ़ाने के लिए
१. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जाएगा
२. आव नहीं, आदर नहीं, नहीं नयनन मे नेह ।
तुलसी वा घर ना जाइयो चाहे कंचन बरसे गेह ।।
आप के घर में कोई आये तो उसको आदर दीजिए, आप के घर की शोभा बढ़ेगी..
३. “हे प्रभु आनंद दाता” ये प्रार्थना रोज घर में सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये.. कंठस्थ करो…. घर के झगड़े दूर होंगे… ।
अपाचन हो तो
अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा…सुबह ले लें और २/३ घंटे बाद भोजन करें…
यह भी पढ़े: दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है पानी की समस्या, पहले से कर लें तैयारी