आज का हिन्दू पंचांग 30 मार्च: मासिक शिवरात्रि, आज के मुहूर्त और शुभ योग जानें
आज का हिन्दू पंचांग 30 मार्च: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 30 मार्च 2022
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी दोपहर 01:19 तक तपश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – शतभिषा, सुबह 10:49 तक तपश्चात पूर्व भाद्रपद
योग – शुभ ,दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात शुक्ल
राहुकाल – दोपहर 12:44 से 02:17 तक
सूर्योदय – 06:34
सूर्यास्त – 06:54
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
विजय मुहूर्त – अपरान्ह 2:48 से 3:37 तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 6:42 से 7:06 तक
सायह्न सन्ध्या – शाम 6:54 से रात्रि 8:04 तक
ब्रह्म मुहूर्त– सुबह 05:01 से 05:48 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.20 से 01:07 तक
चतुर्दशी को तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
व्रत पर्व विवरण – वारूणी योग, मासिक शिवरात्रि
वारुणी योग
30 मार्च वारुणी योग (सूर्योदय से सुबह 10-48 तक) वारुणी योग के दिन गंगादि तीर्थ में स्नान,दान, उपवास 100 सूर्यग्रहणों के समान फलदायी है ।
कर्जा से मुक्ति हेतु
हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले । इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी…
1). ॐ नमः शिवाय नमः
2). ॐ सर्वात्मने नमः
3). ॐ त्रिनेत्राय नमः
4). ॐ हराय नमः
5). ॐ इर्न्द्मखाय नमः
6). ॐ श्रीकंठाय नमः
7). ॐ सद्योजाताय नमः
8). ॐ वामदेवाय नमः
9). ॐ अघोरर्ह्द्याय नमः
10). ॐ तत्पुरुषाय नमः
11). ॐ ईशानाय नमः
12). ॐ अनंतधर्माय नमः
13). ॐ ज्ञानभूताय नमः
14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः
15). ॐ प्रधानाय नमः
16). ॐ व्योमात्मने नमः
17). ॐ युक्तकेशात्मरुपाय नमः
-श्री सुरेशानंन्दजी
यह भी पढ़े: New Year 2022: नए साल से पहले रखें अपने पर्स में ये ख़ास चीज, नहीं होगी पैसों की कमी