धर्म

आज का हिन्दू पंचांग 25 मई: आज है दशमी तिथि, जानिए विजय मुहूर्त का समय और राहुकाल

आज का हिन्दू पंचांग 25 मई: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक 25 मई 2022

दिन – बुधवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत – 1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – ज्येष्ठ

पक्ष – कृष्ण

तिथि – दशमी सुबह 10:32 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद रात्रि 11:20 तक तत्पश्चात रेवती

योग – प्रिती रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात आयुष्मान

राहुकाल – दोपहर 12:37 से 02:17 तक

सूर्योदय – 05:55

सूर्यास्त – 07:18

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:30 से 05:13 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.15 से 12:58 तक

व्रत पर्व विवरण– संत मुक्ताबाई पुण्यतिथि

विशेष – दशमी को कलंबी खाना निषेध है।

अपरा एकादशी मई 25 बुधवार सुबह 10:33 से 26 मई सुबह 10:54 तक है। व्रत उपवास 26 मई को रखें ।

ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में 9 अंगुल चौड़ा और 9 अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वास्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ, दूर हो जायेंगी।

घर की आर्थिक कमी दूर करने के सचोट, सरल उपाय

गाय के दूध के दही में थोड़ा पिसा जौ और तिल मिला दें। फिर उससे रगड़-रगड़कर ‘ॐ लक्ष्मीनारायणाय नमः, ॐ लक्ष्मीनारायणाय नमः।….’ जप करके स्नान करें।

तनाव व अनिद्रा से पायें छुटकारा

10 मिनट विधिवत् शवासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतों से थोड़ा दबाकर 10 मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक-मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है।

Insta loan services

यह भी पढ़े: दिल्‍ली के इन इलाकों में हो सकती है पानी की समस्या, पहले से कर लें तैयारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button