खेल

हरभजन सिंह की पत्नी के सामने है सभी मॉडल्स फीकी, वायरल हुई Unseen तस्वीरें

अपनी बोलिंग से बेटरों के छक्के छुड़ाने वाले हरभजन सिंह किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं क्योकि उन्होंने अपने खेल से दुनियाभर में नाम कमाया हैं

भारतीय क्रिकेट टिया में बहुत से गेंदबाज़ है लेकिन दूसरी तरफ अपनी बोलिंग से बेटरों के छक्के छुड़ाने वाले हरभजन सिंह किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं क्योकि उन्होंने अपने खेल से सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया हैं। ऐसे मे जब वह क्रिकेट खेला करते थे तब बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने नाचते नजर आते थे। लेकिन क्रिकेट से संन्यास के बाद वह राजीनीति में एंट्री कर चुके हैं और अभी के समय वो पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं।

वही अगर इन सब के बीच हम बात करे हरभजन सिंह की पत्नी के बारे में तो हरभजन सिंह ने एक बार बताया था कि उन्होंने गीता बसरा को पहली बार ‘वो अजनबी’ गाने में पहली बार देखा था और उस समय भज्जी लन्दन में थे। ऐसे में पहली ही नजर में गीता को देखकर वह क्लीन बोल्ड हो गए थे जिसके बाद उन्होंने साथी क्रिकेटर युवराज सिंह से गीता के बारे में पूछताछ की और भज्जी ने युवराज से कहा था कि क्या तुम उस लड़की को जानते होगे?. क्योकि उन्हें उस लड़की से मिलना हैं।

इन सब के चलते भज्जी के बॉलीवुड में कई दोस्त रहे हैं और इसी के चलते गीता का मोबाइल नंबर आसानी से उनको मिल गया और भज्जी ने उनको मैसेज भेजकर गीता को कॉफी पर बुलाया। लेकिन भज्जी के मैसेज का कोई जवाब नहीं आया। लेकिन साल 2007 में भारत ने ICC T20 वर्ल्ड जीता तो गीता ने भज्जी को बधाई मैसेज भेजा और दोनों की पहली मुलाकात आईपीएल 2008 के दौरान हुई थी।

हालाँकि, उनकी गहरी दोस्ती एक बाद भज्जी ने गीता को प्रपोज कर दिया था लेकिन गीता ने ये कहकर मना कर दिया था कि उन्हें अपने करियर पर फोकस करना हैं। मगर समय बीता और उनका प्यार परवान चढ़ता गया और 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली थी। इतना ही नहीं उसके बाद ये खूबसूरत कपल वर्तमान में एक लड़का और एक लड़की के माता-पिता भी हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button