कोरोना के चलते BCCI ने लिया बढ़ा फैसला, बदल सकता है दिल्ली का अगला मैच वेन्यू
दिल्ली कैपिटल्स टीम के 5 लोगों को कोरोना हो चूका है जिसके बाद BCCI एक बड़ा फैसला ले रही है, जिसमे मैच पुणे न होकर मुंबई में खेला जायेगा

कोरोना की लहर पूरे देश भर में फिरसे फैल रही है जिसके चलते अब कोरोना के मामले IPL ( Indian Premiere League ) के मैदान में भी पहुंच गए है। जहां एक टीम से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है और BCCI की चिंता का विषय बन गए है।
बात दें कि भारत में खेल का महोत्सव यानी IPL चल रहा है। लेकिन खबर सामने आई है दिल्ली कैपिटल्स टीम के 5 लोगों को कोरोना हो चूका है जिसके बाद BCCI एक बड़ा फैसला ले रही है, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ होने वाला मैच अब पुणे न होकर मुंबई में खेला जायेगा ।
जो लोग कोरोना संक्रमित हुए है
- पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
- चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
- मिचेल मार्श (प्लेयर)
- अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
- आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)
सूचना के मुताबिक इन सब को क्वारेंटीन कर दिया गया है और साथ ही 6 – 7 दिन के बाद इनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा और उसी के बाद इनको मैदान में वापस भेजने का फैसला लिया जायेगा, और इसी के साथ ही टेस्टिंग पर भी ज्यादा जोर डाल दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली कि टीम ने एक बयान जारी किया था जहां उन्होंने पूरे टीम कि दशा बताई थी। उसमे उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मिशेल मार्श को टेस्टिंग के बाद सीधा अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
OFFICIAL STATEMENT:
Delhi Capitals all-rounder Mitchell Marsh has tested positive for COVID-19, following which he has been admitted to a hospital. The Delhi Capitals medical team is closely monitoring Marsh’s condition. pic.twitter.com/lvatopJtcV
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2022
हालाँकि कि कोविद पॉजिटिव निकलने के बाद सब प्लेयर्स को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था और स्थिति के मुताबिक अब दिल्ली का मैच पुणे में न होकर मुंबई होगा जहां आज फिरसे सबकी टेस्टिंग हुई है जिसका परिणाम अभी आना बाकि है। दूसरी तरफ BCCI के लिए मुश्किलें देखी जा रही है क्योकि पिछली बार भी कोविद कि वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था और अगर कोरोना बढ़ा तो IPL को फिरसे बंद करना होगा।
यह भी पढ़े: दिल्ली में फिरसे लगाना पड़ सकता है मास्क, DDMA की होगी बैठक