कोरोना वायरसखेल

कोरोना के चलते BCCI ने लिया बढ़ा फैसला, बदल सकता है दिल्ली का अगला मैच वेन्यू

दिल्ली कैपिटल्स टीम के 5 लोगों को कोरोना हो चूका है जिसके बाद BCCI एक बड़ा फैसला ले रही है, जिसमे मैच पुणे न होकर मुंबई में खेला जायेगा

कोरोना की लहर पूरे देश भर में फिरसे फैल रही है जिसके चलते अब कोरोना के मामले IPL ( Indian Premiere League ) के मैदान में भी पहुंच गए है। जहां एक टीम से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है और BCCI की चिंता का विषय बन गए है।

बात दें कि भारत में खेल का महोत्सव यानी IPL चल रहा है। लेकिन खबर सामने आई है दिल्ली कैपिटल्स टीम के 5 लोगों को कोरोना हो चूका है जिसके बाद BCCI एक बड़ा फैसला ले रही है, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ होने वाला मैच अब पुणे न होकर मुंबई में खेला जायेगा ।

जो लोग कोरोना संक्रमित हुए है

  • पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
  • चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
  • मिचेल मार्श (प्लेयर)
  • अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
  • आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)

सूचना के मुताबिक इन सब को क्वारेंटीन कर दिया गया है और साथ ही 6 – 7 दिन के बाद इनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा और उसी के बाद इनको मैदान में वापस भेजने का फैसला लिया जायेगा, और इसी के साथ ही टेस्टिंग पर भी ज्यादा जोर डाल दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली कि टीम ने एक बयान जारी किया था जहां उन्होंने पूरे टीम कि दशा बताई थी। उसमे उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मिशेल मार्श को टेस्टिंग के बाद सीधा अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

हालाँकि कि कोविद पॉजिटिव निकलने के बाद सब प्लेयर्स को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था और स्थिति के मुताबिक अब दिल्ली का मैच पुणे में न होकर मुंबई होगा जहां आज फिरसे सबकी टेस्टिंग हुई है जिसका परिणाम अभी आना बाकि है। दूसरी तरफ BCCI के लिए मुश्किलें देखी जा रही है क्योकि पिछली बार भी कोविद कि वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था और अगर कोरोना बढ़ा तो IPL को फिरसे बंद करना होगा।

Aadhya technology
यह भी पढ़े: दिल्ली में फिरसे लगाना पड़ सकता है मास्क, DDMA की होगी बैठक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button