देश में चल रहे IPL 2023 के बीच भारत के स्टार विराट कोहली के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. इस सुचना से विराट कोहली ही नहीं बल्कि उनके सारे फैंस भी काफी मायूस हो जाएंगे. किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि मौजूदा वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के सामने ऐसी स्थिति भी आ सकती हैं. बता दें, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. भारतीय फैंस के होश भी उड़ा सकती है.
विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ICC की मौजूदा और ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी नुकसान से गुजर रहे है. विराट कोहली अब आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा वनडे रैंकिंग को घोषित किया है, जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिसलकर 8वें स्थान पर आ पहुंचे हैं. आईसीसी रेटिंग्स में विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान. विराट कोहली 719 रेटिंग प्वाइंट्स बनाकर 8वें नंबर पर नीचे आ गिरे और जल्द ही टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत