सौरभ गांगुली की जमीन पर कब्जे की कोशिश,आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

तानिया ने बताया कि सौरव गांगुली की इस जमीन पर स्कूल बनाने की योजना हैं। जबकि आरोपी यहाँ असामाजिक कार्य करना चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गयी। पश्चिम बंगाल पुलिस को मिली लिखित शिकायत के बाद आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की गयी है। हालांकि आरोपी व्यक्ति का कहना हैं कि उसे झूठे मामले में फसाया जा रहा हैं, उसकी झूठी शिकायत की गयी है।

दरअसल सौरव गांगुली की निजी सहायक तानिया भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल पुलिस को लिखित शिकायत में दर्ज करवाई कि आरोपी व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सौरव गांगुली की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहें हैं। वे लोग गलत कार्य के लिए जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे लोग ताला तोड़कर अंदर जाने के दौरान जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गयी।

तानिया ने बताया कि सौरव गांगुली की इस जमीन पर स्कूल बनाने की योजना हैं। जबकि आरोपी यहाँ असामाजिक कार्य करना चाहते हैं। वे इस जमीन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को भी फोन पर धमकी और गाली-गलौज दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब तक सौरव गांगुली का कोई बयान नहीं आया है। सबूत के तौर पर फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग भी दी गयी हैं। यह भी पता चला हैं कि इससे पहले भी आरोपी व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ बिना इजाजत के स्कूल के जमीन के कंपाउंड दाखिल हुआ हैं और वहाँ बैठकर शराब पीता था।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही हैं, जिसके बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Accherishtey ये भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर CM और LG में तकरार

Exit mobile version