जैसे की आपको पता है Asia Cup का दौर चल रहा है और भारत ने अपने एशिया कप (Asia Cup) का अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेला है। ऐसे में टीम इंडिया द्वारा डकवर्थ लुइस नियम से इस मैच को बेहद आसानी से ही जीत लिया। इसी के साथ कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी श्रीलंका पहुंचे हैं और वह अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। जिसके चलते अब पूर्व ओपनर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं जहां उन्होंने विराट कोहली के फैंस के साथ ही ऐसी हरकत कर दी, जिसके लिए अब उनकी बहुत सी जगह आलोचना हो रही है।
बता दें की गौतम गंभीर मैच से पहले ही ग्राउंड से अपने कॉमेंट्री रुम में जा रहे थे और तभी वहां कई सारे विराट कोहली के समर्थक थे। ऐसे में विराट कोहली के नाम से फैंस गौतम गंभीर को थोड़ा फैंस द्वारा पिंच करने लगे और वह जोर जोर से कोहली.. कोहली.. कहने लगे। जिसके बाद गौतम गंभीर एकदम से भड़क गए और उन्होंने वहां मौजूद फैंस को सीधा अपनी मिडिल फिंगर दिखा दी और अब गंभीर की इस हरकत की हर तरफ निंदा की जा रही है।
हालाँकि, विराट और गंभीर को कई बार मैदान में भी भिड़ते हुए देखा गया है जहां इसी साल IPL में भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच नवीन उल हक को लेकर भी एक गहमा-गहमी देखने को मिली थी। इतना ही नहीं साल 2013 में भी RCB और KKR के मैच के दौरान यह दोनों खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए थे। हालांकि, गौतम गंभीर का इस बारे में कहना है कि इस तरह की विवादित चीजों को वह मैदान पर ही ज्यादा छोड़ देते हैं और वह इसे मैदान से बाहर नहीं ले जाते है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम