मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दी इस भारतीय खिलाड़ी को गाली ? जाने वीडियो का सच
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भारत के पूर्व कप्तान को गाली देते हुए एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को गाली देते हुए एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल क्लिप सीधे तौर पर विराट कोहली को गाली देते हुए नहीं दिखाती है, ऑडियो ने संकेत दिया कि वह एक फील्डर पर गुस्से में था जो डीप में फील्डिंग कर रहा था। यह घटना इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे T20I के दौरान हुई।
वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या को खिलाड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें दिल्ली में जन्मे क्रिकेटर को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए, लेकिन उन पर क्योकिवह बीच में गेंदबाजी कर रहे थे।
विराट कोहली के फैंस ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अपमानजनक बातों को नोटिस किया, कई ने ट्विटर पर भारतीय ऑलराउंडर की खिंचाई की।
जबकि कुछ ने विराट कोहली का अपमान करने की इस हरकत को “शर्मनाक” कहा, जबकि अन्य ने बीसीसीआई से उनके ऐसे व्यवहार के लिए उन्हें “दंडित” करने के लिए कहा। कुछ ने तो हार्दिक पांड्या के आचरण को “अस्वीकार्य” भी करार दिया।
A fielder was looking at Virat Kohli when he was dancing at Mid on .
Hardik Pandya to that fielder ;
"Mere time pe mujhe dekho, maa Chu**ane gayaa wo kya bol rhaa hai ."these Chhaprii like Pandya is playing for our nation.#हार्दिक_पांड्या_भडवा_हैं pic.twitter.com/iAbIGkY1q4
— Sidharth Shukla Fan Club (@SidShukIaFC) July 10, 2022
ये भी पढ़े: राजधानी में होने जा रहा है All India Powerlifting Championship, जानिए पूरी डिटेल्स