खेल

हरियाणा की धाकड़ छोरी शैफाली वर्मा ने टीम के साथ रचा इतिहास, देखे उनकी अनसीन तस्वीरें

शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाया तब से ही पूरी दुनिया ने भारत की अंडर 19 महिली टीम की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए है

हाल ही में भारत कि U – 19 टीम ने इतिहास रच दिया है जहां उन्होंने वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिए है। ऐसे में उसकी कप्तानी शेफाली वर्मा के हाथो में थी और आज इस वजह से शैफाली किसी परिचय के मोहताज नही है। जब से शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाया तब से ही पूरी दुनिया ने भारत की अंडर 19 महिली टीम की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए है चाहे देश हो या विदेश हो हर कोई भारत की अंडर 19 महिली टीम की प्रशंसा कर रहा है।

बता दें कि शेफाली वर्मा ने नवंबर 2013 में मात्र 9 साल की उम्र से ही शेफाली वर्मा ने अपने पिता के साथ दिल्ली के पास रोहतक के स्टेडियम में सचिन का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच देखा था और जो की एक बेहद ही महत्वपूर्ण मैच था। ऐसे में शेफाली वर्मा का कहना है की जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को मुंबई को जीत दिलाते देख वो वह तभी से ही क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो गयी थी।

जो की 9 साल कि छोटी उम्र में ही ये सब सोचना एक बहुत ही बड़ी बात है। इतना ही नहीं अब आप यह भी जान ले की भारत की अंडर 19 महिली टीम की कप्तान कई बार सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श भी मान चुकी है।

हालाँकि, इनके बारे में और जाने तो भारत की अंडर 19 महिली टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा में हुआ है और सबसे अहम बात यह है की शेफाली वर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी भी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button