खेल

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के खिलाफ ICC ने लिया ये बड़ा एक्शन, लगा इतना जुर्माना

रवींद्र जडेजा पर टेस्ट के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया दिया है

टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है लेकिन उसी के साथ एक खबर भी सामने आयी है जिसमे धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया दिया है जिसमे रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद से अपना कमाल दिखाया जिसमे इस दौरान 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई जिसमे जडेजा को अपनी उंगली पर सुखदायक क्रीम लगाते हुए देखा गया था।

रिपोर्स्ट से सामने आया है कि वीडियो फुटेज में बाएं हाथ के स्पिनर ने मोहम्मद सिराज की हथेली से उन्होंने एक किस्म का कोई पदार्थ लिया और इसे अपने बाएं हाथ की तर्जनी पर रगड़ते हुए दिखाई दिए है और यह ऑन-फील्ड अंपायरों से अनुमति मांगे बिना किया गया था जिसके चलते रवींद्र जडेजा के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।

रवींद्र जडेजा ने भी मानी ये गलती

हालाँकि, इस घटना के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह ‘उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम’ टाइप थी और आपको बता दें कि जडेजा ने भी इस अपराध को स्वीकार किया है और मैच रेफरी के अमीरात ICC एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार किया है और इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी थी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button