IND vs NZ: इन 11 प्लेयर्स के साथ हार्दिक पांड्या खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा दांव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेहद तैयारियों में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेहद तैयारियों में लगे हुए हैं. बता दें, टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, जिनके नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही वर्ष में आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था. पहले टी20 के लिए प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें होगी कि आखिर हार्दिक किन खिलाड़ियों को अवसर देते हैं और किन्हें बेंच पर बैठाए रखेंगे।
सेमीफाइनल में हारीं दोनों टीम:
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उसे तब इंग्लैंड ने मात दी और जिसको बाद में इंग्लैंड ने फाइनल में हराकर खिताब जीता. वहीं, न्यूजीलैंड का दौरा भी सेमीफाइनल में ख़तम होगया, जिसे बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने हराया था. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नियंत्रण रोहित शर्मा संभाल रहे थे, जिन्हें अब आराम दिया गया है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका:
हार्दिक पांड्या सीरीज के पहले टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज में शानदार आगाज करना चाहेंगे. ओपनर के रूप में शुभमन गिल और ईशान किशन को लाया जा सकता है. और साथ ही इन दोनों का टी20 डेब्यू भी होगा. वहीं, नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर और फिर सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को अवसर मिलेगा. हार्दिक पांड्या यदि संभव हुआ तो निचले क्रम में उतरेंगे. टीम में दो स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका प्राप्त होगा.
ये है टीम इंडिया के 11 प्लेयर्स:
- शुभमन गिल
- ईशान किशन
- श्रेयस अय्यर
- सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पांड्या
- ऋषभ पंत
- वॉशिंगटन सुंदर
- युजवेंद्र चहल
- हर्षल पटेल
- भुवनेश्वर कुमार
- मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च