खेल

IPL 2023: जारी हुआ क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार का शेड्यूल, ये टीमें खेलेगी पहला मैच

क्रिकेट लीग IPL-2023 का शेड्यूल कल जारी हो चूका है, जहां BCCI द्वारा इस प्रतिष्ठित T20 लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है

भारत में क्रिकेट के चहिते बहुत है और ऐसे में इन क्रिकेट के चाहने वालो के लिए सबसे बड़ा उत्सव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लाया जाता है। जो अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग में से एक है और इस टूर्नामेंट के लिए फेन्स के बीच दीवानगी भी बहुत तगड़ी है।

बता दें कि क्रिकेट लीग आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) का शेड्यूल कल जारी हो चूका है। जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शुक्रवार 17 फरवरी की शाम इस प्रतिष्ठित T20 लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। व्ही शेड्यूल के हिसाब से देखा जाये तो सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा और ये मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

ये है 10 टीम

हालाँकि, पिछले साल 2022 में इस लीग को जब भारत में मार्च-मई विंडो में खेला गया था, लेकिन पूरे लीग चरण को मुंबई और पुणे में ही आयोजित कराया गया थ। वही प्लेऑफ और फाइनल मैच कोलकाता और अहमदाबाद में बीच ही खेला गया था जहां गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम करा था। अब लीग में कुल टीमें 10 हो गई हैं।

28 मई को फाइनल मैच

देखा जाये तो इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगेा और ये लीग 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट चुकी है। ऐसा तीन साल बाद होगा कि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम होम-ग्राउंड पर खेलती दिखेंगी। साथ ही इस लीग चरण का आखिरी मैच 21 मई को जबकि फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button