सभी एक्ट्रेस को खूबसूरती में फेल कर देगी इरफान पठान की बीवी, देखे ये Unseen तस्वीरें
इरफान और सफा की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी और पहली ही नजर में इरफ़ान उनकी बीवी सफा को देखकर लट्टू हो गए थे

भारतीय क्रिकेट के बहुत से दिग्गज खिलाडी है जिनकी वाइफ किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। ऐसे में बात करे पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर इरफ़ान पठान कि तो उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में गेंद और बैट दोनों से ही बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में अपना नाम कमाया था और उनकी जबरदस्त गेंदबाजी देखकर क्रिकेट फैन्स उनकी तुलना वसीम अकरम से करते थे। लेकिन आज हम उनके क्रिकेट फील्ड से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे।
बता दें कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग सऊदी अरब की मशहूर मॉडल हैं और उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था। ऐसे में बताया जाता हैं कि सफा को बचपन से ही मॉडलिंग की काफी शौक था और फिर उन्हें परिवार वालों ने भी पूरा इस चीज़ के लिए सपोर्ट किया और आज वह एक सुपर मॉडल हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो इरफान और सफा की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी और पहली ही नजर में इरफ़ान उनकी बीवी सफा को देखकर लट्टू हो गए थे। साथ ही दोनों की लव स्टोरी की एक दिलचस्प बात ये हैं कि पठान अपनी पत्नी सफा से पूरे 10 साल बड़े हैं।
इसके बारे में और बात करे तो इरफान-सफा दो सालो तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर इरफ़ान ने सफा को अपने माता-पिता से मिलवाया और दोनों परिवारों की राजमंदी के बाद विवाह फाइनल किया गया जहां इरफान और सफा ने 4 फरवरी 2016 को निकाह किया और 20 दिसंबर, 2016 को एक बच्चे के माता-पिता बने थे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण