देखिये जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन संग ये आसीन तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के योर्कर किंग यानी की जसप्रीत बुमराह जिनका योर्कर बोल से बच पाना अच्छे अच्छे बल्लेबाज के लिए मुश्किल साबित हो जाता है

भारतीय टीम में बहुत से गेंदबाज़ है जो अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से जाने जातें है। वही बात करे भारतीय क्रिकेट टीम के योर्कर किंग यानी की जसप्रीत बुमराह जिनका योर्कर बोल से बच पाना अच्छे अच्छे बल्लेबाज के लिए मुश्किल साबित हो जाता है। साथ ही आप जानते ही है की जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम चोट के कारण टीम से बाहर है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम में वापसी करने वाले है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड कप से ही बाहर चल रहें है और जैसा की आप देख ही रहें है की जसप्रीत बुमराह की कमी टीम इंडिया को बहुत ज्यादा खलती नज़र आ रही है और खास कर डेथ ओवरों बहुत खलती है। लेकिन जसप्रीत बुमराह मैच खेले या न खेले उनकी चर्चा हमेशा बनी रहती है।
वही उनके बारे में और बात करे तो जसप्रीत बुमराह जितनी खूबसूरत गेंद फेकते है उतनी है खूबसूरत उनकी पत्नी भी है। बता दे की जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक सपोर्ट एंकर भी है जो स्पोर्ट्स चैनल स्टार सपोर्ट के लिए ही काम करती है और आपने इन्हे कई बार देखा भी होगा।
हालाँकि, अब खबर ये भी आ रही है की जसप्रीत बुमराह जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ने वाले है और अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम और फेन्स के लिए बहुत ही खुशी की खबर होने वाली है और खास बात यह है की जसप्रीत बुमराह के आने से भारतीय टीम और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट और मजबूत भी हो जाएगी जहां फिलहाल टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेल रही है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate