देखिए भारतीय गूगली मासटर रविचंद्रन अश्विन की उनके परिवार के साथ ये Unseen तस्वीरें
अश्विन वर्तमान में दुनिया के टॉप स्पिनर हैं, साथ ही एक्टिव स्पिनरों में उन्होंने सबसे अधिक विकेट हासिल कर अपना रिकॉर्ड सेट कर लिया है

वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से बेहतरीन गेंदबाज़ है लेकिन रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में दुनिया के टॉप स्पिनर माने जाते हैं, साथ ही अभी वर्तमान कि बात करे तो एक्टिव स्पिनरों में उन्होंने सबसे अधिक विकेट हासिल कर अपना रिकॉर्ड सेट कर लिया है। वही अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना शायद बेहद मुश्किल हो। इन सब के बीच आपको हम बताएंगे उनके थोड़े पर्सनल लाइफ के बारे में।
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में प्रीती नारायण से शादी की थी और अश्विन और प्रीती बचपन के पुराने दोस्त हैं। वही दोनों की स्कूली पढ़ाई एक साथ हुई थी जिसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढाई भी एक साथ ही की थी। अश्विन और प्रीति ने चेन्नई के मशहूर SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एकी साथ बीटेक किया है और इसी दौरान दोनों की दोस्ती काफी पक्की हो चुकी थी और कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई ये उन्हें भी पता ही नहीं चला।
ये उस समय की बात हैं जब अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेटर उचाइयां छू रहा था और दरअसल वह धीरे-धीरे टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन चुके थे और ऐसे में वह प्रीती को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे लेकिन फिर भी प्रीती ने हमेशा अश्विन को सपोर्ट कर रही थी।
ऐसे में कई सालों तक रिलेशनशिप को रहने के बाद जब उन्होंने शादी का फैसला किया और परिवार वालों को भी हामी भरने में ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि दोनों के ही परिवार काफी सालों से एक-दूसरे को जानते थे और इसी के चलते दोनों ने 2011 में धूमधाम से शादी की, जिसमे कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate