खेल

Shardul Thakur भी हो गए Mittali के सामने क्लीन बोल्ड, देखें शादी की ये Inside Photos

वैसे देखा जाये तो तकरीबन सभी प्लेयर्स शादी के बंधन में बंध रहे है, जहां भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने शादी कर ली है

भारतीय टीम में बहुत से बेहतरीन खिलाडी है और उन्ही बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शार्दुल ठाकुर भी आज किसी परिचय के मोहताज नही है और अब तो आप मैच में देख ही रहें होंगे की शार्दुल ठाकुर सिर्फ गेंदबाजी ही नही करते बल्कि वो बल्लेबाजी भी करते नज़र एते है। जिसका मतलब है की वो एक हरफनमौला खिलाड़ी है।

बता दें कि भारतीय टीम के यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते है और सबसे खास बात इनकी यह है की शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में मेगाऑक्शन द्वारा शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया था जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है।

वैसे देखा जाये तो तकरीबन सभी प्लेयर्स अब एक के बाद एक शादी के बंधन में बंध रहे है। इसी बीच खबर आ रही है जहां भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने शादी कर ली है। ऐसे में सबसे खास बात यह है की उन्होंने शादी किसी और से नही की है बल्कि अपने प्रेमिका मिताली पारुलकर से ही कि है।

हालाँकि, साथ में आप अब यह भी जान ले की दोनों ने सोमवार 27 फरवरी को मुंबई में ही मराठी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और इसमें बहुत से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद थे। जैसा की आप देख सकते है की शार्दुल ठाकुर की शादी की तस्वीर भी सामने आ चुकी है जिसका नजारा देखना तो ही बनता है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button