खेल

Suresh Raina ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकरी

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, अब रैना क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते नज़र नहीं आएंगे

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब है की अब रैना क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते नज़र नहीं आएंगे।

बता दें कि इससे पहले रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहे थे। हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

ऐसे में अब उन्होंने पूरी तरह सभी फॉर्मेट से संस्यास ले लिया है जिसकी जानकरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। जहां उन्होंने लिखा है ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।’

रैना का इंटरनेशनल करियर

हालाँकि, सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इनके करियर कि बात करे तो रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए। मिडल आर्डर के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया जिसके दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे। वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1605 रन दर्ज हैं।

Aadhya technologyये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button