खेल
Tokyo Olympic: सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू को मिल सकता है गोल्ड मेडल
भारत के खाते में पहला गोल्ड आ सकता है. वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू को गोल्ड मैडल मिल सकता है

Tokyo Olympic 2020 में भारत के खाते में पहला गोल्ड आ सकता है. वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू को गोल्ड मैडल मिल सकता है, क्योकि चीनी एथलिट होउ जिहूई पर डोपिंग की आशंका है.टोक्यो में भारतीय समूह में एक संदेश है कि होउ जिहूई का परीक्षण किया जा रहा है और यह देखना होगा कि आगे क्या होता है. इस बारे में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं.
होउ जिहूई आज अपने देश लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें रुकने को कहा गया है.ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है जब डोपिंग में फेल होने पर खिलाड़ी का मेडल छीन लिया गया है.
ये भी पढ़े: कारगिल विजय दिवस: वीरता और गौरव की मिसाल