आईपीएल 2022 पर सवाल कहाँ होगा इस बार, साउथ अफ्रीका या श्रीलंका?
क्रिकेट की लोकप्रिय लीग मैच IPL को लेकर इस बार बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आईपीएल के दीवाने, क्रिकेटर्स और BCCI के लिए आईपीएल कहां आयोजित कराया जाएगा एक बड़ा सवाल बन गया है

क्रिकेट की लोकप्रिय लीग मैच IPL को लेकर इस बार बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आईपीएल के दीवाने, क्रिकेटर्स और BCCI के लिए आईपीएल कहां आयोजित कराया जाएगा एक बड़ा सवाल बन गया है।
BCCI के चीफ सेक्रेटरी जय शाह का कहना है कि बोर्ड इस बार आईपीएल का सीज़न 15 साउथ अफ्रीका में कराने को इच्छुक है। साउथ अफ्रीका में 2009 में T20 लीग भी कराया गया था।
BCCI ने प्लान बी के रूप में श्रीलंका को भी रखा है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार ‘पिछले दो सालों से महामारी के कारण BCCI का प्रमुख कार्यक्रम पूरी तरह से और आंशिक रूप से UAE में हुए है। इस बार बोर्ड खाड़ी स्थल से बाहर देखने को उत्सुक था।
हम हर बार खाड़ी देशों पर निर्भर नहीं रह सकते इसलिए इस बार बाहर अन्य विकल्प देखने का फैसला किया।
अभी इस पर पूर्ण रूप से फैसला नहीं लिया गया है कि आईपीएल 2022 कहाँ होगा लेकिन BCCI ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस साल आईपीएल किसी खाड़ी देश में नहीं होगा।
ये भी पढ़े: क्या ओमिक्रोन है इतना खतरनाक कि वैक्सीन भी हुई बेअसर?