Lenovo ने कल नया टेबलेट Lenovo Tab M9 भारत में लांच कर दिया है। Lenovo का यह टेबलेट बजट कैटेगरी में होने के बावजूद ड्यूल टोन डिजाइन और मेटालिक बॉडी के साथ आता है। लेनोवो का यह टेबलेट MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर चलता है और 4GB LPDDR4X रेम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एंड्राइड 12 के साथ आएगा लेकिन कंपनी ने तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और एंड्राइड 13 अपडेट देने का वादा किया है। इसमें 8MP रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 9 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले दिया गया है, यह एक TFT पैनल है जिसका रेजुलेशन कम ज़रूर है। हालंकि अच्छी बात है कि यह आई सर्टिफिकेशन इसके साथ पीक ब्राइटनेस 400 निट्स मिल जाती है।
Lenovo Tab M9 ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर्स और डॉल्बी एटम्स तकनीक के साथ आता है। इसमें 5100 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे कह्रगे करने के लिए बॉक्स में 15W का चार्जर दिया गया है।
कंपनी ने इसकी शुरआती कीमत 12,999 रूपये रखी है। यह टेबलेट दो कलर फ्रॉस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे में उपलब्ध होगा। Lenovo Tab M9 बिक्री के लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट और lenovo.com पर 1 जून से उपलब्ध होगा। साथ ही यह ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।