महीनों इंतज़ार के बाद सोमवार को OnePlus Nord N30 5G लांच हो गया। यह स्मार्टफोन अभी OnePlus के US के साइट पर प्री-आर्डर के लिए लिस्टेड किया गया है। प्री-आर्डर करने पर कंपनी अभी OnePlus Nord N30 5G के साथ OnePlus Nord Buds 2 मुफ्त देगी। इसके अतिरिक्त अन्य ऑफर्स जैसे स्टूडेंट्स के लिए 10 प्रतिशत ऑफ और एक साल के लिए क्लाउड स्टोरेज मुफ्त दे रही हैं।
What is #LargerThanLife? Meet the all-new #OnePlusNordN30 5G, starting at $299.99! https://t.co/XcCPCj8zlv pic.twitter.com/qg7pfZp9AE
— OnePlus_USA (@OnePlus_USA) June 5, 2023
आइये जानते है, हैशटैग Larger than life वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स –
डिस्प्ले
OnePlus Nord N30 5G में 6.72-इंच की बड़ी फुल-HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रेज्युलेशन 2400 x 1080 पिक्सेल्स (391 ppi) है। यह एक LCD पैनल है। यह रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz के साथ आता है।
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा है, जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और128GB UFS2.2 स्टोरेज दिया गया है। साथ ही 8 GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल रेम की सुविधा मिल जाती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह ऑक्सीजन OS 13 के साथ एंड्राइड 13 पर रन करता है।
कैमरा
OnePlus Nord N30 5G तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सेल का Samsung S5KHM6SX03 सेंसर है। जबकि अन्य दोनों 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर दिया गया है। तो वहीँ फ्रंट में 16-मेगापिक्सेल का पंचहोल कैमरा दिया गया है।
बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आती है।
इसके अतिरिक्त लाऊड स्पीकर, v5.1 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत $299.99 (लगभग 24,800 रूपये) US में रखी गयी है। अन्य ऑफर्स को देखें तो यह स्मार्टफोन 20,000 रूपये से भी कम कीमत में मिल जाती है।