टेकमनोरंजन

11 Pro Series भारत में लांच, Realme ने दिया 200MP का कैमरा फ़ोन

मुख्य फोकस Realme 11 Pro सीरीज का कैमरा रहा हैं। कंपनी ने Realme 11 Pro+ के साथ 200MP का मुख्य कैमरा दिया हैं

Realme 11 Pro सीरीज को भारत में लांच कर दिया गया हैं। Realme India ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 6pm-8pm के बीच Realme 11 Pro सीरीज आर्डर करने पर 2000 रूपये तक एक्सक्लूसिव डिस्कोउन्ट्स मिलेगा।

कैमरा Realme 11 Pro सीरीज का हाइलाइट्स पॉइंट हैं। तो आइये जानते हैं इस सीरीज के Realme 11 प्रो सीरीज के अन्य फीचर्स –

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro में डिस्प्ले साइज 6.7-इंच का है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Full HD+ कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले हैं। यह 2400×1080 पिक्सेल्स रेज्युलेशन के साथ आता हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। और ये स्मार्टफोन्स एंड्राइड 13 और Realme UI 4.0 पर चलता हैं। 5,000 mAh बैटरी के साथ आने वाले दोनों फ़ोन चार्जिंग के मामले में अलग हैं। Realme 11 Pro+ जहाँ 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता हैं तो वहीँ Realme 11 Pro 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता हैं।

चुकी कंपनी का मुख्य फोकस Realme 11 Pro सीरीज का कैमरा रहा हैं। कंपनी ने Realme 11 Pro+ के साथ 200MP का मुख्य कैमरा दिया हैं जबकि Realme 11 Pro में 100MP का मुख्य कैमरा दिया गया हैं। तो वहीँ सेल्फी के लिए Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ में क्रमशः 16MP और 32MP कैमरा दिया गया हैं।

इस सीरीज की शुरूआती कीमत 22499 रूपये हैं और अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ 30000 रूपये तक जाती हैं।

Accherishtey ये भी पढ़े: सेल्फी लवर के लिए Vivo ने इस स्मार्टफोन में दिया 50 MP कैमरा, जानें फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button