टेकट्रेंडिंग

Amazon या Flipkart पर नहीं बल्कि यहां मिल रही है iPhone 13 पर 50% की छूट

वैसे देखा जाता है कि लोग लोग Amazon या Flipkart से ही खरीद लेते है लेकिन अब 13 सीरीज के मोबाइल अब आप सस्ते रेट में खरीद सकते है

Apple कि तरफ से उसकी नयी सीरीज i Phone 14 लांच हो गयी है जहां इसको नए फीचर्स के साथ एप्पल के चाहने वाले लोगों के लिए लाया गया है। ऐसे में बहुत से लोग है जो अब पिछ्ली सीरीज के दामों के गिरने का इंतज़ार कर रहे होंगे लेकिन हम आपको बताने वाले है कि Amazon या Flipkart से भी बेहतर साइट है जहां सस्ते में i Phone 13 मिल रहा है।

बता दें कि i Phone 14 कि सीरीज लांच हो गयी है जिसके बाद 13 सीरीज के मोबाइल अब आप सस्ते रेट में खरीद सकते है। वैसे देखा जाता है कि लोग लोग Amazon या Flipkart से ही खरीद लेते है लेकिन अब आप Save Now Buy Later प्लेटफॉर्म Multipl से इस फ़ोन को और सस्ते दामों में खरीद सकते है क्योकि इस प्लेटफार्म पर बहुत अच्छे डिस्काउंट मिल रहे है।

अभी कि बात करे तो नई सीरीज आने के बाद i Phone 13 के रेट Amazon पर 67,900 रुपये है, वही Flipkart पर इस फोन को 69,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन अब आप इससे भी सस्ते डिस्काउंट पर Multipl पर पा सकते है जहां iPhone 13 को केवल 61,022 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसका मतलब है आपके पास 16,990 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल सकता है।

उठाये ऐसे लाभ

हालांकि, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको Multipl ऐप पर सेविंग प्लान क्रिएट करना होगा। उसके बाद ऑफर प्लान क्रिएट करने के बाद 3 से 12 महीने तक वैलिड रहेगा जिसके बाद आप ऐपल के ऑफिशियल रिसेलर Maple स्टोर से नया iPhone 13 सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसकी खास बात ये है कि आपको एक साथ पूरे पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। बस आप 3 से 12 महीने के इंस्टॉलमेंट को शेड्यूल कर सकते हैं। कस्टमर्स को एडिशनल 5 परसेंट का डिस्काउंट कई आईफोन पर Maple स्टोर से लेने पर मिलेगा। ये ऑफर अभी उपलब्ध सभी आईफोन्स मॉडल्स के लिए है।

Anupama Musical Events
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button