टेकदेश

भारत के इन शहरों में जल्द लॉन्च होगी 5G सेवाएं

5G नेटवर्क के लिए भारत का इंतजार इस साल (2022) तक खत्म होने की उमीद है। 5G सेवा को इस साल भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू करने के तैयारी है।

5G नेटवर्क के लिए भारत का इंतजार इस साल (2022) तक खत्म होने की उमीद है। हमारी जानकारी के मुताबिक, 5G सेवा को इस साल भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू करने के तैयारी है।

ऐसें में भारती एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने देश भर के कुछ शहरों में 5जी परीक्षण (5G testing) स्थल स्थापित किए हैं। इसी के चलते बड़े और मेट्रो शहर इस साल देश में 5G सेवाओं की शुरुआत करने वाले पहले स्थान होंगे।”

अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलने की उमीद है।

दिल्ली 

एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र के एक इलाके में स्थित भाईपुर ब्राह्मणन गांव में भारत का पहला 5जी परीक्षण किया है। 5G साइट का बुनियादी ढांचा एरिक्सन के 3GPP-अनुपालन वाले 5G रेडियो द्वारा संचालित था। यह 3,500 मेगाहर्ट्ज बैंड और मौजूदा एफडीडी स्पेक्ट्रम बैंड में किया गया था।

लखनऊ और चंडीगढ़

अगले साल 5जी (5G) कनेक्टिविटी पाने वाले अन्य दो शहरों में लखनऊ और चंडीगढ़ भी शामिल हैं। ऐसें में DoT की उन शहरों की सूची में उल्लेख किया है जहाँ 5G को अगले साल शुरू किया जाएगा।

गुरूग्राम

एयरटेल का 5जी ट्रायल गुरूग्राम के साइबर हब में लाइव हुआ था। यह साइट डीओटी दिशानिर्देशों के अनुसार एरिक्सन के 5जी गियर का उपयोग करते हुए 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड में काम कर रही है।

बेंगलुरू

जानकारी के अनुसार, पिछले साल नवंबर में, एयरटेल ने परीक्षण के लिए DoT द्वारा आवंटित 3,500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम में बेंगलुरु में 5G परीक्षण शुरू किया। 

कोलकाता

एयरटेल ने पिछले साल कोलकाता में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर भारत का पहला 5जी परीक्षण किया था। 

मुबंई

जियो और एयरटेल ने पिछले साल जून और जुलाई में मुंबई में 5जी नेटवर्क का ट्रायल किया था। 

Vishalgarh Farms

ये भी पढ़े: Delhi Metro: जानें सिल्वर लाइन के 29 अंडरग्राउंड स्टेशनो के नाम

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button