AI से शख्स बना मालामाल, पूछा-कहां करूं निवेश? जवाब ने पलट दी किस्मत
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एआई द्वारा

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एआई द्वारा संचालित चैटबॉट, चैटजीपीटी (ChatGPT) ने स्टॉक चयन में कुछ जाने माने निवेश फंड से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. फाइनेंशियल कंप्रीजन साइट Finder.com की और से 6 मार्च से लेकर 28 अप्रैल के बीच किए गए इस्तेमाल में ChatGPT की और से चुने गए 38 शेयरों के डमी पोर्टफोलियो में 4.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं, 10 प्रमुख निवेश फंड ने 0.8 प्रतिशत की औसतन गिरावट देखने को मिली.
ऐसे में काफी लोग यह उम्मीद लगा रहे हैं कि ChatGPT के आने से बिजनेस की दुनिया में काफी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. ChatGPT की और से तैयार किए गए डाइवर्स पोर्टफोलियो वाले फंड ने फंड मैनेजर की और से सजेस्ट किए गए शेयरों के माध्यम में धमाकेदार रिटर्न दिया. इसके चलते फंड मैनेजर एचएसबीसी (HSBC) और फिडेलिटी कंपनी के थे. इस दौरान स्टैंडर्ड एंड पुअर 500 इंडेक्स ने 3 फीसदी की तेजी पाई गयी है.
ChatGPT के फंड ने बेहतरीन रिटर्न दिया
इससे यह पता चला कि फंड मैनेजर की मुकाबले में चैट जीपीटी ने जो पोर्टफोलियो सजेस्ट किया, उसने सभी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में चैट जीपीटी ह्यूमन इंटेलिजेंस पर बेस्ड कई तरह के कार्य को चुनौती देगी. आपको बता दें फंड मैनेजर ऐसे फंड का चयन करते हैं जो निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकें. लेकिन अब इस काम को ChatGPT ने बखूबी पूरा किया. ChatGPT की तरफ से जिन फंड का सिलेक्शन किया गया, उन्होंने बेहतरीन रिटर्न दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल