AC Maintenance: इन गलतियों को नहीं सुधारा तो कबाड़ में बेचने पड़ेगा AC
यूं तो गर्मियों का मौसम काटना बहुत मुश्किल होता है, पर आपके घर में एयर कंडीशनर हो तो ये मौसम में भी आराम से कट जाता है. हालांकि इस बीच

यूं तो गर्मियों का मौसम काटना बहुत मुश्किल होता है, पर आपके घर में एयर कंडीशनर हो तो ये मौसम में भी आराम से कट जाता है. हालांकि इस बीच AC से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं, जिसके कारन से एसी की लाइफ कम होने लगती है.
अगर आप लंबे समय तक इन गलतियों को करते रहते हैं, तो आखिरकार एसी इस्तेमाल करने लायक नहीं बचेगा और आपको इसे बदलना पड़ता है. जिसके बाद एसी की वैल्यू कबाड़ जितनी रह जाती है. इसलिए आइये जानते हैं एसी से जुड़ी गलतियां जिन्हें आप सुधार सकते हैं।
एसी का फिल्टर साफ न करना:
कई लोग एसी के फिल्टर को साफ नहीं करते हैं. ऐसे में फिल्टर पर धूल जमा होने लगती है, जिससे एसी का एयर फ्लो कम होता है. इससे एसी के कंप्रेसर पर कूलिंग का लोड बढ़ता है और कमरा भी ठंडा नहीं होता. अगर समय पर फिल्टर को साफ न किया जाए तो कंप्रेसर खराब हो सकता है. इसलिए फ़िल्टर को हर सीजन में एक बार जरूर साफ करें।
लो टेम्प्रेचर पर ज्यादा इस्तेमाल:
गर्मी में कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए ज्यादातर लोग एसी को सबसे कम टेम्प्रेचर सेटिंग पर चलाते हैं. ऐसा करने से कम्प्रेसर पर एकदम से दबाव पड़ता है. और देर तक ऐसा करने पर AC की कूलिंग कम हो जाती है.
एसी को हमेशा ऑन रखना:
कई लोग घर से बहार जाते वक्त बिजली के उपकरणों को बंद नहीं करते. और एसी के साथ भी ऐसा ही होता हैं। आप इसे ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसे आराम देना जरूरी है. इससे बिजली का बिल भी कम होगा.
फैन का उपयोग न करना:
एसी चलाते वक्त कई लोग सीलिंग फैन को नहीं चलाते तो यह बात जाने की अगर फैन और एसी दोनों का इस्तेमाल एक साथ किया जाए तो एसी की ठंडी हावा कोने कोने तक जाती है. एसी पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ता और एसी का कंप्रेशर लंबे वक्त तक अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल