टेक

Airtel ने दी यूजर्स को खुशखबरी! सिर्फ इतने रूपये में मिलेगा रोज 2GB डेटा और इतना कुछ

Airtel आज-कल बेहद चर्चा में चल रहा है. एयरटेल कंपनी ने कुछ समय पहले अपने सबसे सस्ते प्लान को महंगा कर दिया था . उम्मीद की जा रही है

Airtel आज-कल बेहद चर्चा में चल रहा है. एयरटेल कंपनी ने कुछ समय पहले अपने सबसे सस्ते प्लान को महंगा कर दिया था . उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में इन प्लान्स की कीमत और भी अधिक हो सकती है और साथ ही इस बीच कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है, जिससे आपको डेटा भी ज्यादा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो होगी ही. आपको बता दें, हम बात कर रहे है 359 रुपये वाले प्लान की. इसलिए आइए जानते हैं इस प्लान के साथ आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।

प्लान की बढ़ी वैलिडिटी:

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के 359 वाले प्रीपेड प्लान में पहले 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती थी. पर अब आपको पूरे महीने के लिए वैलिडिटी प्राप्त होगी. जिसका मतलब अगर 31 दिन का महीना है तो प्लान पूरे महीने तक चलेगा, और यदि 30 दिन का महीना है तो इतने ही दिन की वैलिडिटी होगी.

Airtel 359 Plan Details:

Airtel के 359 रुपये वाले प्लान में आपको कैलेंडर मंथ की वैलिडिटी प्राप्त होगी. इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इसके अलाव आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और साथ ही रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं.

इसके अलावा आपको बेनिफिट्स में Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, SonyLiv, LionsgatePlay तथा ErosNow का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. प्लान के साथ-साथ यूजर्स को अपोलो 24X7 सर्कल का 3 माह का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और हैलो ट्यून्स और विंक का भी मुफ्त में एक्सेस मिलता है.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button