
नोएडा स्थित जर्मन ब्रांड Truke अपने ग्राहकों को मेड इन इंडिया के तहत कम बजट में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है। अभी हाल ही में, Truke ने मात्र 899 में BTG Storm Gaming Earbuds लांच किया है। इतने कम कीमत में भी कंपनी ने फीचर्स के मामले में कोई समझौता नहीं किया है। आरजीबी लाइट, दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के अलावे भी Truke इस बड्स के साथ जमकर फीचर्स दे रही है।
सबसे पहले डिज़ाइन की बात करें तो यह बड्स काले रंग के केस में आती है। केस और बड्स दोनों में RGB ( लाल,हरा और नीला ) लाइट्स इनबिल्ट है, जिसके कारण BTG Storm Gaming Earbuds काफी आकर्षक दिखता है और गेमिंग का मजा दोगुना कर देता है। केस के निचले हिस्से में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है। केस और बड्स दोनों पर truke की ब्रांडिंग की गयी है।
इसमें इन्सटेंट पेयरिंग फीचर दिया गया है, जिससे यह केस से बहार निकालते ही फ़ोन से कनेक्ट हो जाता है और वापस केस में रखते ही डिसकनेक्ट हो जाता है। यह फीचर इसके इस्तेमाल को आसान और झंझट मुक्त बना देता है।
कंपनी इस बड्स में 13mm टाइटेनियम स्पीकर्स का प्रयोग किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर्स आपके संगीत का मजा तो बढ़ाएगा ही इसके साथ-साथ आपके मनपसंद गेम के हर एक डिटेल जैसे दुश्मन के क़दमों की आहट तक आपको स्पष्ट सुनाई देगी। और आपके संगीत और गेमिंग में बिलकुल खलल ना पड़े इसलिए तेज कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 दिया गया है।
बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि केस के साथ यह 50 घंटे का प्ले टाइम देगी। जो उपयोग और सेटिंग के अनुसार परिवर्तित हो सकते है।
इसके अलावे Environmental Noise Cancellation (ENC), Dedicated Gaming Mode , ultra-low latency इत्यादि फीचर्स देती है। साथ ही यह एक साल कि वॉरेंटी के साथ आती है।
कीमत की बात करें तो यह अमेज़न पर 899 रूपये में लिस्टेड है। जबकि truke के ऑफिसियल साइट से इसे कूपन कोड लगाकर मात्र 854 रूपये में ख़रीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े: नए कलर वेरिएंट में Samsung Galaxy S23 हुआ अब और आकर्षक, सेल शुरू