
Honor ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Honor 90 Pro नए स्टाइलिश डिजाइन में लांच कर दिया है। यह दो फ्रंट कैमरा और 200 MP के मुख्य रियर कैमरा के कारण फ्लैगशिप फ़ोन को जबरदस्त टक्कर देगी। 192 grams वजन और 8.1mm थिकनेस वाले इस फ़ोन 6.78 inch कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K+ रेजुलेशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 nits पीक ब्राइटनेस और 3850Hz PWM डिम्मिंग के साथ आता है। यह एक OLED पैनल है, जिसके फ्रंट में दो पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला मुख्य कैमरा 50 MP और दूसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर है।
रियर कैमरा की बात करें तो यहाँ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। पहला मुख्य कैमरा 200 MP का है, जो कि सैमसंग का HP3 सेंसर है। दूसरा 32 MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, जो OIS यानि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। और तीसरा कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। कंपनी का कहना है कि यह कैमरा नेचुरल इमेज निकालने में सक्षम है।
दमदार पर्फोमन्स के लिए Honor 90 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ कंपनी इसके साथ दो स्टोरेज वेरिएंट दे रही है। एक, 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज और दूसरी, 16GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आती है और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह कई आकर्षक रंगों डायमंड सिल्वर, पीकॉक ब्लू, एमराल्ड ग्रीन, और मिडनाइट ब्लैक में आती है।
Honor 90 Pro अभी अपने होम मार्केट चीन में लांच हुआ है। वहां इसकी शुरुआती कीमत 3,299 Yuan ( लगभग 38500 रूपये ) है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लांच कर दी जाएगी, हालाँकि इसकी आधिकारिक सुचना अभी नहीं दी गयी है।
ये भी पढ़े: कम कीमत में Lenovo दे रही है मेटल बॉडी टेबलेट, जानें फीचर्स