टेकबिज़नेस

Apple ने बढ़ा दी सबसे सस्ते 5G फोन की कीमत, जानें डिटेल्स

Apple ने नए iPhone लॉन्च कर दिए है। iPhone 14 के चार नए मॉडल्स- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया है।

Apple ने नए iPhone लॉन्च कर दिए है। कंपनी द्वारा iPhone 14 के चार नए मॉडल्स- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया है।

ज्यादातर नए iPhone लॉन्च होने के बाद कंपनी पुराने मॉडल्स के रेट कम करती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ, लेकिन कंपनी के एक फोन की कीमत घटने की जगह बढ़ गई है।

जा हां, यहा बात हो रही है iPhone Series के सबसे सस्ते 5G फोन iPhone SE 2022 की, जिसकी कीमत में इजाफा हुआ है। बता दे कि Apple SE की कीमत 6000 रूपये बढ़ा दी है।

दरअसल, iPhone SE 2022 इसी साल लॉन्च हुआ था। वहीं Apple द्वारा इस मॉडल की कीमत को शुरूआत में 43,900 रूपये पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस फोन की कीमत 49,900 रूपये हो गई है।

बहराल, कंपनी द्वारा इस हाइक की कोई वजह नहीं बताई गई है। फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज मॉजल की कीमत 49,900 रूपये है, जो कि पहले 43,900 रूपये थी। वहीं अगर इसके 128 GB मॉडल की बात करे तो उसकी कीमत 54,900 हो गई है। 

iPhone SE 2022 में 4.7 inch का Super Retina Display मिलता है। फोन में होम बटन भी दिया गया है, जो की टच आईडी के साथ है। Apple ने इस फोन में A15 Bionic चिपसेट दिया है, जो की 13 सीरीज में भी देखने को मिलता है।    

Hair Crown Salon

ये भी पढ़े: एपल वॉच ने बचाई इंग्लैंड के एक शख्स की जान, 138 बार बंद हुई थी धड़कन

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button