राजधानी में भी खुल गया Apple का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने खोला दरवाजा, देखें अंदर की तस्वीरें
आज से दिल्ली में एपल स्टोर की शुरुआत हो चुकी है और दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर खोला गया है

हर जगह लोग Apple ब्रांड के बहुत ज्यादा दीवाने है और इसके प्रोडक्ट्स लोग बड़े चाह से खरीदते है। ऐसे में अब सभी लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां Apple अपने स्टोर भारत में खोल रही है और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब Apple का स्टोर देश की राजधानी नई दिल्ली में भी खुल गया है।
बता दें कि आज से दिल्ली में एपल स्टोर की शुरुआत हो चुकी है और दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर खोला गया है। ऐसे में मुंबई के एपल स्टोर का दरवाजा खुद एपल के CEO टीम कुक के हाथों 18 अप्रैल को खोला गया था और उम्मीद के मुताबिक एपल साकेत स्टोर की ओपनिंग भी टीम कुक के हाथों हुई है।
वही दिल्ली के एपल साकेत स्टोर को आज 10 बजे से खोल दिया जायेगा और रात 11 बजे तक खुला रहेगा। ऐसे में अब कोई भी आम जनता इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को सामने से खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी क्योकि एपल के दिल्ली स्टोर में भी एपल के अन्य स्टोर की तरह ही उसके सभी तरह के प्रोडक्ट शैल है और आप इस स्टोर से एपल के Iphone समेत मैकबुक, एपल वॉच, माउस, एयरपॉड, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, Apple TV जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट अब खरीद सकते हैं।
साथ ही इस एपल के इस स्टोर में आपको सभी प्रोडक्ट के एक्सपर्ट मिलेंगे जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में पूरी और साफ़ जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा Apple स्टोर में आप सेल और सर्विस की भी सुविधा अब मिलेगी यानी आप अपने किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में सीधा रिपेयर भी करवा सकते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण