टेक

सरकार द्वारा रखी गयी इन शर्तो के बाद अब फिर से वापसी कर रहा है BGMI

भारत सरकार द्वारा अगले 3 महीने के लिए देश में BGMI पर प्रतिबंध हटाने का फैसला ले लिया है और खेल 90 दिनों की अवधि के लिए गहन जांच का विषय होगा

देश में बहुत से लोग और खासकर के सबसे ज्यादा बच्चे Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम के दीवाने है जो बैन के बाद से ही ये चर्चा में आ गयी थी। देखा जाए तो पिछले साल सरकार द्वारा गोपनीयता और सुरक्षा चिंताओं को लेकर BGMI पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और यह लोकप्रिय PUBG मोबाइल का एक कस्टमाइज्ड वर्जन था जो फिरसे भारत में लाया गया था।

ऐसे में ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक था भी और है भी और डेवलपर क्राफ्टन द्वारा घोषणा की गयी थी कि उसने देश में 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स को पार भी कर लिया है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि गेम की फिर वापसी हो रही है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा अगले तीन महीने के लिए देश में BGMI पर प्रतिबंध हटाने का फैसला ले लिया है और खेल 90 दिनों की अवधि के लिए गहन जांच का विषय होगा। साथ ही बैन हटाने के बाद सरकार की नजर पूरी तरह इस गेम BGMI पर होने वाली है। यानी यह राडार के अधीन होने वाली है और क्राफ्टन को कुछ शर्तों से सहमत होना जरूरी होगा। ऐसे में अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो फिर से इस पर बैन लग सकता है।

हालाँकि, डेवलपर द्वारा रंग बदलकर खून जैसे हिंसक ग्राफिक्स इस गेम में अब से नहीं दिखाने का भी वादा किया है और पहले, गेमर्स के पास जैसे रक्त का रंग बदलने का विकल्प था, लेकिन अब से इस गेम में एक डिफॉल्ट सेटिंग होगी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button