
भारत में बहुत से बच्चे और लोग है जो ऑनलाइन गेम्स के चाहने वाले है। ऐसे में गेमर्स के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां खूब पसंद किए गए बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की भारत में वापसी होने जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से इस गेम को रीलॉन्च किए जाने की अनुमति मिल चुकी है ।
बता दें कि इसे कुछ बदलावों के बाद ही दोबारा भारतीय यूजर्स के लिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि सबको पता है यह गेम सरकार की ओर से चीन के साथ कनेक्शन के चलते बैन किया गया था लेकिन अब सीमित समय के लिए इससे बैन हटाया जाने वाला है।
रिपोर्ट्स से सामने आया कि सरकार इस गेम को वापसी के लिए हरी झंडी दिखा चुकी है और इस गेम में कई बदलाव करने के बाद इससे सीमित समय के लिए इससे बैन हटाया जाएगा। साथ ही एक मीटिंग में सरकार से जुड़े आधिकारियों ने सुझाव दिए हैं कि कुछ बदलाव करते हुए इस गेम को सीमित समय के लिए भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गेम डिवेलपर भारत में अपना गेम लॉन्च करने के लिए सरकार के साथ मिलकर इसके लिए काम करने और सभी नियमों का पालन करने के लिए राजी हो चुके है। फिलहाल अभी के लिए बड़ा सवाल यह है कि सरकार ने गेम में किस तरह के बदलावों की मांग की है और इसी के चलते गेमप्ले से जुड़े इन बदलावों का गेमर्स पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा।
टाइम लिमिट में दिख सकता है ये बदलाव
हालाँकि, इसमें अब टाइम लिमिट के लिए भी बात कि गयी है जिसमे BGMI गेम में सबसे बड़ा बदलाव इसकी टाइम लिमिट से जुड़ा हो सकता है जहां अब तक यूजर्स जितनी देर चाहे गेमिंग कर सकते थे लेकिन अब गेम 24 घंटे गेमिंग संभव नहीं होगी। वही संभव है कि गेमिंग के लिए टाइम लिमिट तय कर दी जाए।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण