टेक

Tecno का बड़ा धमाका! जल्द ला रहा है अपना Made in India फोल्डेबल स्मार्टफोन

कंपनी ने अल्ट्रा-प्रीमियम स्पेस में एंट्री करने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है और इस स्मार्टफोन को जल्द उतारने जा रही है

भारत कि मार्किट में टेक्नो कंपनी ने अपने बेहतरीन फोन लॉन्च किये है और लोगों को बहुत पसंद भी आये है। ऐसे में अभी कि बात करें तो सभी कंपनी फोल्डेबल फ़ोन्स लॉन्च कर रही है और अब टेक्नो अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ तैयार है।

बता दें कि ये एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसका नाम Tecno Phantom V Fold है। साथ ही भारत में इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया जा चुका है और स्मार्टफोन का निर्माण नोएडा की एक फैसिलिटी में किया जाता दिखेगा और इसकी मौजूदा क्षमता सालाना 2.4 करोड़ फोन बनाने वाली होने वाली है।

साथ ही कंपनी ने बेहतरीन स्मार्टफोन्स तैयार करने के बाद अल्ट्रा-प्रीमियम स्पेस में एंट्री करने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है और अब इसके लिए कंपनी अपने Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन को मार्केट में जल्द उतारने जा रही है जहां ये एक फोल्डेबल सीरीज स्मार्टफोन होने वाला है। इतना ही नहीं ये भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते अच्छे से तैयार किया गया है इसमें यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाली है।

अब बात करें टेक्नो के इस फोन कि तो फैंटम वी फोल्ड, टेक्नो के प्रीमियम स्मार्टफोन सब-ब्रांड, फैंटम का सबसे नया प्रोडक्ट होने वाला है। वही बात करें तो फैंटम वी फोल्ड मीडियाटेक के फ्लैगशिप डीमेंसिटी इस बार 9000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाला है और भारत का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

इतना ही नहीं विशेष रूप से डिवाइस के लिए इसमें ये फोन डुअल-सिम, Dual 5जी प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होने वाला है। वही ये डिवाइस देखने में काफी अट्रैक्टिव भी नजर आ रहा है और इसकी खासियतों को लेकर लोग अभी से ही इसके बारे में और जानना चाहते है। हालाँकि, भारत में इसकी कीमत ग्राहकों के बजट में फिट हो सकती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button