
हाल ही में ट्विटर कि बहुत सी खबरे सामने आ रही है जहां Twitter पर Elon Musk कई बदलाव ला रहे हैं। जिसमे उन्होंने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर को जारी किया है। इतना ही नहीं इस प्लान में टिक को भी तीन कलर में बात दिया गया है क्योकि पहले केवल ब्लू टिक ही दिया जाता था। साथ ही इस बदलाव का असर आज से दिखने लगा है क्योकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे से ब्लू टिक हट गया है।
ऐसे में इसका साफ़ ये मतलब है कि उनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है और उनके नाम के आगे अब ग्रे कलर का टिक साफ़ दिख रहा है जो कि अकाउंट हैंडल के नीचे का भी टैग ग्रे कलर में दिख रहा है और ये बदलाव नए वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत किया जा रहा है।
इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बहुत से और मंत्री जैसे गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अकाउंट के आगे से भी ब्लू टिक हट दिया गया है और अब उनके नाम के आगे आपको ग्रे कलर का टिक दिखेगा जिससे साफ़ दर्शाया जा रहा है कि ग्रे टिक केवल सरकार से जुड़े लोगों को ही दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate