बड़ी डिस्प्ले के साथ Boat स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मात्र 1,799 रूपये में खरीदें

स्मार्टवॉच लवर के लिए अच्छी खबर है कि बोट ने boAt Storm Connect Plus कल ही भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

स्मार्टवॉच लवर के लिए अच्छी खबर है कि बोट ने boAt Storm Connect Plus कल ही भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। बोट ने इसकी कीमत दो हज़ार से भी कम रखी है। जबकि फीचर्स के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे बेसिक फीचर्स के अलावे कंपनी ने 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 100 से अधिक वॉच फेस दिया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.91″ (4.85 cm) की बड़ी HD डिस्प्ले लगी है, जो 2.5 D कर्व्ड और 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के बाद बैटरी स्मार्ट गैजेट का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इस स्मार्टवॉच में 300 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 10 दिन तक लंबा बैकअप देने में सक्षम है और 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

साथ ही यह स्मार्टवॉच धुल, पसीने, और पानी से प्रतिरोध के लिए IP 68 रेटेड है और कंपनी इस स्मार्टवॉच पर एक साल की वारंटी प्रदान करती है। सबसे मजेदार बात यह है कि यह द्विभाषीय है, इसमें अंग्रेजी के साथ – साथ हिंदी भाषा भी सपोर्ट करती है।

बोट के ऑफिसियल साइट पर यह स्मार्टवॉच 1,999 रूपये में उपलब्ध है। जबकि अभी आप इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर मात्र 1,799 में अपना बना सकते है।

ये भी पढ़े: Realme के सबसे पतले बजट स्मार्टफोन की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे

Exit mobile version