बोल्ट ने लॉन्च की ये धांसू स्मार्टवॉच! मिलेगा 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, इतनी है कीमत
बोल्ट ऑडियो ने नई स्मार्टवॉच रोवर-प्रो लॉन्च की है जिनमे ग्राहकों को 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' फीचर भी उपलब्ध होने वाला है

अगर आप स्मार्टवाच के शौक़ीन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां बोल्ट ऑडियो ने नई स्मार्टवॉच रोवर-प्रो लॉन्च की है जिनमे ग्राहकों को ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ फीचर भी उपलब्ध होने वाला है। साथ ही यह अपग्रेडेड वर्जन 1.43 इंच के गोलाकार डायल वाले सुपर एमोलेड स्क्रीन और 1000 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आ चूका है।
बता दें की कलाई पर बंधी इस स्मार्टवॉच से ग्राहकों को सीधा ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से बात करने का अनुभव तो मिलता ही है, और उसके साथ रोवर-प्रो में नई दमदार सिंगल चिप ब्लूटूथ 5.2 तकनीक के कारण पलक झपकते ही पेयरिंग और कनेक्शन भी तुरंत हो जाता है।
ऐसे मे यह स्मार्टवॉच दो वाइब्रेंट वेरिएंटस में उपलब्ध है जिनमे रीगल और आईकॉन ये दो है। वही दोनों ही मुख्य रूप से काले रंग के स्ट्रैप के साथ आने वाले है जिसके साथ 2 अतिरिक्त मुफ्त स्ट्रैपस भी उपलब्ध होने वाला हैं जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2499 रुपये है।
अब बात करे इसके फीचर्स की तो रोवर-प्रो स्मार्टवॉच में HD एमोलेड स्क्रीन के साथ 446×446 पिक्सल्स का अल्ट्रा-हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी आपको मिलने वाला है, जिसके साथ 1000 निट्स हाई-ब्राइटनेस डिस्प्ले का मजा भी सबको मिलने वाला है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में सिंगल चिप ब्लूटूथ 5.2 वर्जन लाया गया है और इससे बैटरी का 3 गुना बेहतर तरीके से प्रयोग किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण