
मोटोरोला ने Moto E13 को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। भारत में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर
लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन तीन रंगों ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट में पेश किया गया था। शुरुआत में इसके 64 GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट (2GB रैम और 4GB रैम) था।
लेकिन कुछ महीने बाद, अगस्त में Moto E13 का एक और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन (8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ) लॉन्च किया था। तो वहीँ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2023 से कुछ दिन पहले, कंपनी ने स्मार्टफोन का स्काई ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च किया है।
With the #motoe13 in Sky Blue variant, the sky's the limit, and it's right in your hands! Launching today on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) September 28, 2023
गुरुवार को मोटोरोला इंडिया ने Moto E13 के स्काई ब्लू शेड के लॉन्च की घोषणा की, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2023 से कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
मोटोरोला इंडिया के एक्स पोस्ट के अनुसार, Moto E13 स्काई ब्लू शेड फ्लिपकार्ट, मोटोरोला वेबसाइट और सभी रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह मात्र 6,749 रुपये में फेस्टिवल ऑफर प्राइस में आता है, जो इसकी मूल कीमत (8,999 रूपये) से कम है। लेनदेन के लिए आईसीआईसीआई बैंक कार्ड, एक्सिस बैंक कार्ड या कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर उपयोगकर्ता 10 प्रतिशत तक की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
It’s time for you to get your hands on the ‘Hatke’ #motoe13 with 8GB RAM, 128GB storage, premium design,5000mAh Battery and more! Buy now starting at just ₹6,749* on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) September 28, 2023
Moto E13 में 6.5-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला इस स्मार्टफोन में 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक सपोर्ट देने का दावा किया गया है। यह 13-मेगापिक्सल के मुख्य रियर कैमरे और 5-मेगापिक्सल सेल्फी फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलाता है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2023 की बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर 24 घंटे पहले से इसका लाभ उठा पाएंगे। सेल 15 अक्टूबर तक लाइव रहेगा।
ये भी पढ़े: Google Pixel 8 सीरीज़ के कीमत का खुलासा, 4 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च